मै देवाशीषकुमार  S /O   श्रीं  सत्यनारयण सिंह  मेरे साथ 28 मई 2019  को मेरे PAYTM  खाता  से कार्ड के माध्यम से मेरे 19660 का निकासी बिना बताये किया गया है। मैंने 28 अप्रैल को मैंने एक अलाइड हेल्थ प्लान लिया था  जो मुझे बंद करवाना था  जिसके कस्टमर केयर के बार बार  फ़ोन करने के बाद वो बंद नहीं कर  रहे थे  ,तो मैंने जहा से पैसा कटा था वह का कस्टमर केयर नंबर मैंने गूगल से लिया जो नंबर 7654000637 और दूसरा 8617812097 है।  जहा पर वो नंबर गलत निकला  मैंने वहां  फ़ोन किया और उसने बोलै है मै  आपका पैसा  वापस दिला दूंगा, आपको एक एप्लीकेशन डावनलोड  करना पड़ेगा जो मैंने 

 किया और ऊसने मेरा कार्ड डिटेल माँगा जो मैंने नहीं दिया,   उसके  बाद वो मुझे अपने  paytm खाता पर जाने को बोला  जहा मेरा कार्ड लिंक था और मैंने अपने खाता में 2 रुपये डाला इसके बाद से मेरे paytm account   से  पैसे काटने शुरू हो गए मै जबतक  समझ पाता तबतक वो मेरे कार्ड से 19660 का फ्रॉड कर  चूका होता है,जिसकी शिकयात मैंने अपने पेटम,rbl  बैंक कार्ड,और अपने नजदीक पुलिस स्टेशन में शिकायत किया है पर अभी तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है, पुलिस स्टेशन जहां मैंने शिकायत की थी वह का  (I O   OFIICER ) भी मना  कर रहे   है की  मेरा  कोई रोल नहीं है   यहाँ से ,मैंने साइबर क्राइम टीम के पास बात किया और  वो मुझे ऑनलइन शिकायत को बोले है जो  आपसे कर रहा हूँ 

अंतत इस उम्मीद के   साथ  ये शिकायत  कर रहा हु की आपसे मुझे सहायता मिले। 

और मै अपने फिर FIR COPY     भी साथ मे सलंग्न कर रहा हु।