मेरा नाम अजीत सिंह है और मेरा मी मोबाइल नम्बर 7300112928 है मुझे +918348724286 इस मोबाइल नंबर से एक मैसेज आया कि रोजाना 5000 से 10,000 रुपए कमाओ और इसने मुझे एक लिंक Whatsapp पर भेजी जो walmart9999.com है और बोला यह एक ऑटो ग्रैबिंग साइट है मैंने इस पर अपनी आईडी बनाई जिसमें मेरा User Name 8619684891 है और मेरा password-Ajeet@143 है मैंने अभी तक इस आईडी से 27000 रुपए का रिचार्ज कर दिया है और मैंने ₹36959 की withdrwal request 09/12/2021 को डाली थी जो अभी भी under review दिखा रहा है और मुझे मेरे रुपए मेरे बैंक खाते में अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं तो मैंने whatsapp पर इससे बात की इसने मुझे एक Telegram लिंक भेजी जिसका User Name -@Haaaa9aa है और बोला इससे बात करो यह रुपए डालेगा तो मैंने इससे बात की इसने अपना नाम सुखवीर सिंह बताया और अपने आप को इस walmart9999.com का Business Manager बताया तो मैंने इसको मेरे रुपए डालने को बोला तो उसने मुझसे रुपए डालने के बदले ₹12000 मांगे तो मैंने कहां मेरे पास इतने रुपए नहीं है तो बोला ₹5000 डालो मैं आपकी Withdrwal request अभी 5 मिनट में Approve करता हूं तो मैंने इसको ₹5000 डाल दिए जो इसने एक स्केनर भेजा था उस पर फिर भी यह बोला बचे हुए रुपए डालो तो मैंने बोला सर मेरे पास अभी बस ₹2400 हैं तो बोला है ना डालो मैं अभी 5 मि नट में आपके रुपए डालता हूं तो मैंने इसको ₹2400 और डाल दिए फिर भी इसने मुझे रुपए नहीं डालें और अब अपनी टेलीग्राम आईडी बंद कर रखी है। सर आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुझे मेरे रुपए वापस दिलाने की कोशिश करें आपकी बहुत कृपा होगी ।