नमस्कार मैं एक सामान्य सा व्यक्ति हूं विगत कुछ दिनों पहले मैंने एक टेलीग्राम ग्रुप जॉइन किया था। मुझे बहुत आयुष नाम का व्यक्ति मिला जोकि भुवनेश्वर का रहने वाला था। उसने मुझे पर्सनल मैसेज करके बोला कि हम आपको आईफोन कॉल बुक प्रो मात्र ₹4000 में दे सकते हैं। पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ परंतु जब वह मुझे बार-बार इस बात का यकीन दिलाता क्योंकि वह उन लोगों के छोटे वीडियो क्लिप्स भेजता जिन्होंने मात्र 4000 में आईफोन खरीदा है। तो वह मुझे भी बार-बार मोबाइल खरीदने के लिए प्रेरित कर रहा था तत्पश्चात मैंने उससे बात करना जारी रखा कुछ समय बाद मैंने उस फोन के लिए उसे ऑर्डर किया इसके लिए उसने ₹2000 एडवांस लिए। इतने पैसे लेने के बाद में उसने मुझे ट्रैकिंग आईडी के साथ में मोबाइल का बिल मुझे देने का वादा किया ट्रैकिंग आईडी तो दे दी वह साथ में बिल भी बना दिया पर उसने ₹2000 की और मांग की और इतने पैसे पर शिफ्ट चार्ज और टैक्स मिलाकर बता रहा था। तो ऐसे करके मैंने उसे ₹4000 कंप्लीट कर दिया। इसके बाद मैंने उससे फिर से कॉन्ट्रैक्ट किया तो वह मुझे बोल रहा था कि 5 मिनट बाद आपका ऑर्डर शिफ्ट कर दिया जाएगा वह मुझे अमेजॉन से ऑर्डर देने का वादा कर रहा था परंतु मुझे पता नहीं था कि इसके बाद में इतना बड़ा मेरे साथ छोड़ हो जाएगा कुछ ही समय बाद मेरे मोबाइल से उस भुवनेश्वर वाले पंकज के मोबाइल नंबर भी गायब हो गए और साथ ही साथ बाहर टेलीग्राम ग्रुप भी गायब हो गया और वह मुझे आज तक नहीं मिला अब मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मेरे साथ इतना बड़ा फ्रॉड कैसे हुआ , यह हैकिंग है या फिर सोची समझी साजिश मुझे नहीं पता परंतु सर मेरे पैसे गए तो गए परंतु कोई और मेरे जैसा व्यक्ति ऐसे धोखेबाज लोगों के शिकार ना बने इसलिए कृपया इन पर लोग रोक लगाएं। अगर उसके मोबाइल नंबर चाहिए तो हम आपको दे सकते हैं। यहां तक कि हमारे पास Phone Pay की सारी हिस्ट्री भी है जिससे हमने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे।