Flarial enterprise & Keydus Technology Fraud company of NITESH KHAWANI

  • Last Post 04 February 2020
Ashish Sakhur posted this 14 September 2018

Keydus Technology, Uniservices, Digi Services, Flarial Enterprise, Aclema enterprise, Apex Enterprise, Wifinity corporation , Spectrum technology , Sphere services , Keydus technologies , Stone technology , Crosoft technology , Asvegis technology , digi class service , aclema enterprise , Stepway services , inospire service , Lectrema technology , evoston technology अब exposed हो चुकी है , जिस किसी को भी ये सब Company से धमकी भरे कॉल्स, email मैसेज मिले है , उन सब को अब घबराने की जरूरत नहीं है। ये सारी कंपनी का पूरा कच्छा चिट्ठा सारे सबूतों के साथ मेरे पास है कि इन्होने कितने scam, fraud, ,किये हैं, ये सारे खेल का mastermind surat का मालिक नितीश खवानी है जो पिछले कई सालों से ये cyber scam ka racket चला रहा है ये नकली fake company, fake advocate, fake lawyer, जाली stamp, फर्जी agreement , fake notice, fake case , के नाम पर जरूरतमंद , बेरोजगार, गरीब लोगों को पहले तो online data entry , form filling job, captcha filling job, home based job के नाम पर अपने जाल में फसाता है इसके बाद एक नकलीcompany( fake address, fake website, fake names) बनाता है फिर good, easy job, good salary, income का लालच देता है और एक helpline no. Available कराते है और कहते है koi problem हो तो call कर देना ,फिर online applications के जरीये उनके signature , photo, current location ( gps tracking) ले लेता है और फिर एक नकली agreement(जिसमें कुछ conditionsहोती है like 90% accuracy, fix time period to complete work, per work payout, 4800 consolation charge, 4800 penalty if work not completed with following conditions, ) जो कि एक पुराने नकली stamp पर बनाता है, फिर online ही work provide करवाता है उसके बाद लोगो द्वारा करे काम की गलत रिपोर्ट देता है, कभी-कभी तो उनके द्वारा provide work ही बहुत गलत और पेचीदा होता है जो आसानी से होता ही नही है, या कभी तो इनके provided application bhi nahi chalte , और जब helpline पर या job provide करते वक्त आये no. पर call करने पर कोइ जवाब नहीं देते, और फिर जब given time period पूरा होते ही company के वकील बनकर mail, text massage , call के जरीये धमकीभरे notice send करते है ,जिसमें कई सारे sections , IPC धारायें , acts लिखे होते हैं or ( penalty+ legal charge+ GST जोड़कर 7000-10000 का amount pay करने का लिखा होता है) और इनके जाल में फंस चुके लोगों को धमकी देना start करते है कि यदि pay नहीं किया तो आप पर कई सारे case कर देंगे, घर पर court का notice भेजेंगे, 50000 ka fine भरना होगा, इस तरह ये वकील legal department of company बनकर daily massage, call , mail करते है, फिर तब तक torture करते रहते है जब तक लोग डरकर या परेशान होकर पैसे ना दे दें, और कई बार तो ये दोबारा blackmail start कर देते है और बाद में कोई lawyer minhaz m. Patel (2203/2016) के नाम से notice/letter mail करते हैं यदि कोई इनकी शिकायत online complaint website पर करता है तो ये complaintहटाने की भी धमकीयां देते है कहते है company का नुकसान हो रहा आपके कारण | कुल मिलाकर ये लोग एक cyber fraud गिरोह चलाते है और इनका सरगना नितीश खवानी है, ये एक company पर ज्यादा complaint आने पर दुसरी company चालू कर देते है मैं इनका पुरा कच्चाचिठा यहां लिख रहा हूं मैंने उनके खिलाफ सारे सबूत पिछले 2--3 साल में इस nitish khawani द्वारा बनाई सभी fake companies के जाल में फन्से हुए हैं और जिन्होंने रुपए दे दिए, और जिन्होंने नहीं दिए हैं और जिनको भी इनके तरफ से धमकी भरे कॉल मिल रहे है ऐसे सारे लोग और भी कोई हो तो मुझे contact करना. आपके पास जो भी fake agreement, इनके email , उनके मैसेज के screen shot मुझे सेंड कर दीजिए और इनकी तरफ से आयी धमकी भरे कॉल्स की रिकॉर्डिंग मुझे भेज दे। और कोई भी डरे नहीं। वे सभी सारे fake है, इनकी दूसरी कंपनी जो ये बंद कर चुके है और जिनको भी किसी और दूसरी कम्पनी जिन्होंने डाटा एंट्री जॉब्स, captcha फिलिंग जॉब्स, form filling जॉब्स के नाम पर आपको ब्लैकमेल किया है तो वो भी मुझे अपनी समस्या मुझे बता सकते हैं। मेरे पास इस पूरे रैकेट की information है। इनकी fake companies के उनके नाम मै लिख दे रहा हूं जो भी लोग जिन्होंने रुपए दे दिए या जिनको अभी तंग किया जा रहा है मुझसे संपर्क करे।

Rise infotech , Flarial enterprise , Wifinity corporation , Spectrum technology , Sphere services , Keydus technologies , Stone technology , Crosoft technology , Asvegis technology , digi class service , aclema enterprise , Stepway services , inospire service , Lectrema technology , evoston technology

और भी कई कंपनी है ये लोग एक कंपनी बंद हो जाने पर दूसरी शुरू कर देते हैं। इनकी वास्तविक location किसी rise infotech शॉप की बता रहा है, हो सकता है ये अपनी location बदल दे लेकिन अब ये सब identify हो चुका है। इसलिए मित्रों डरने की कोई बात नहीं है जिनको भी आज तक इन companies के नाम से ब्लैक मेल किया गया हो मुझसे संपर्क करे। इनकी वास्तविक location भी ट्रैक कर ली गई है, ये कोई कंप्यूटर सर्विस एंड repair एंड सेल का बिजनेस करते है। दुकान चलाते है साथ में बही से fake comapanies को ऑपरेट करते है। आपको मिले agreement का stamp भी इन्होंने किसी विशाल पाटिल के नाम से खरीदा हुआ है वहां से भी बात हो गई।

इस लिए डरने घबराने की जरूरत नहीं है ये rise infotech नाम से सूरत में कोई निजी दुकान से ऑपरेट कर रहे हैं। आप लोग अपने नजदीकि police station, commissioner office, सूरत कमिश्नर ऑफिस, सूरत कंज्यूमर कोर्ट, मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स MCA के ऑफिस में शिकायत करा सकते हैं . Iska main evidence hain mere pass ki ye company NITESH KHAWANI KI hain. With his Signature. Jo khud ko proof krke boltay ki ye meri company nahiye. Koi bhi mat darna ab. Ye check sabse bada proof hain isko jail bhejne ke liye. Ab kuch bhi hojaye. Ye nahi bachega ab

Attached Files

Share
Order By: Standard | Newest | Votes
RahulTyagi posted this 18 September 2018

hi ! well done please contact me on  mjridercreation@gmail.com , or give me your number this is fraud case for many , my friends are also trapped in this , we have to disclose it , please call me or mail me, 

JitendraRajput posted this 26 November 2018

Now he is using the name pro techno for this scam how they can do crime so easily in india. Hope he will be in jail for such froud.

SuchiChamoli posted this 28 November 2018

Plz contact me suchitachamoli9@gmail.com they take me from too much money aprox 1 lakh plz plz help me they mentally torture me n harresh me too

SoniDhawan posted this 10 June 2019

Plz contact me m b is company k sath online form k work kia tb h pta lga k y fraud h unke kuch dhamki k calls msgs aye the but m ignore kr diya but aj 10/6/19 1 year bad fr call Aya kic advocate k wo bol rhe h sal bhar phle company n apke against file k ti complain uski date a gai h apko ana hoga court or y fr ap company kuch amount bta Rai h wo pay kijye to case wapas l legi company ab m Kya kru Ni smjh a rha plz help

zoyaKhan posted this 20 June 2019

Don't worry Soni Dhawan. Don't pay any amount to them. They all are frauds. Unko ekvi paisa mat bharo. Agar call krtey wo tume bar bar to sidha jao police station me and complaint kro unke khilaff. 100% unke against karyavahi hogi

SujitNehere posted this 04 February 2020

Please Contact mi at sujitnehere1997@gmail.com Keydu technology se mujhe dhamkibhare call aarahe hai aur legal action leni ki dhamaki de rahe hai please help



Close